इसलाम में बुनियादी सत्य एकता है। अल्लाह एक है और मुहम्मद (स) अल्लाह के रसूल है। शिर्क को एक ओर रखदिया गया है। इस कारण (अल्लाह को) ना बाप है न बेटा और न पवित्र व संसारिक में अंतर है। न पूर्वी और पश्चिमी के दर्मियान भेद है। यहाँ तो केवल एक दुनिया और एक दीन है।