सारे संसार के लिए करूणामय

सारे संसार के लिए करूणामय
निश्चित रूप से मुहम्मद (स) के जीवन के समान कोई जीवन, आप की तरह सोंच-विचार की क्षमता, अपनी लोक में स्थित अज्ञानता और मिथक के विरुद्ध प्रभावशाली सफलता, मूर्ती पूजा करने वालों से मिलने वाली कष्टों पर दृढ़ रहना, अपने संदेश को बुलन्द करना, और इस्लामी सिद्धांत के स्थंभों को मज़बूत करने के लिए आपकी बहादूरी इस बात का सबूत है कि आप अपने मन में किसी धोखे का विचार गुप्त नही रखा करते थे, या आप गलत नही थे। आप दार्शनिक, वक्ता, प्रवक्ता, इस्लामी नियम बताने वाले, मानवता की बुद्धि की ओर निर्देश करने वाले, ऐसे धर्म की स्थापना करने वाले जिसमे किसी प्रकार का संदेह नही, पृथ्वी पर 20 राज्य बनाने वाले और आकाश पर आध्यात्मिक राज्य के विजेता। कोई मनुष्य है जिसको आपके समान मानवीय सम्मान मिला ? और कोई मनुष्य है जो सफलताओं के उस उच्छ स्थर को प्राप्त किया हो। जिसको आपने प्राप्त किया है ।


Tags: