प्राजित इस्लाम ने ईसाइयों के विरुध धार्मिक युध्द में अपने विजेता को बन्धी बनालिया । ईसाई संसार के जीवन में सभ्यता की कलायें डाल दी। निश्चय पश्चीमी जीवन में इस्पात भर गया था, और मध्य युग में ईसाई संसार के भीतर कुछ मानवीय गतीविध्यों के छात्रों जैसे इंजीनियरिंग में इस्लामिक प्रभाव सार्वजनिक था। सिसीली और इस्पेन में प्राचीन अरबिक साम्राज्य से अधिक पश्चिम आधुनिक शासन प्रभावित था ।