- प्रसन्नता हम से बहुत ज्यादा निकट है।
अक्सर समय हम लोग प्रसन्नता की खोज मे रहते हैं जब कि वह हम से निकट है। जैसा कि अक्सर समय हम (ऐनक) चश्मा तलाश करते है जब कि वह हमरी आंखों के ऊपर होता है।
- सच्छी शरियत
मुझे यह समझ में आगया.... मैं यह अनुभुती प्राप्त किया... मानवता को आसमानी शरियत की ज़रुरत है जो सच को प्रस्तुत करे और गलत को मिटादे।
- सारे नबियों के अंत में आनेवाले नबी
नबी मुहम्मद (स) से मोहित होने वालों में से मैं भी एक हूँ। जिनका ईशवरने चयन करलिया है, ताकी उनके द्वारा अंतिम देवत्व संदेश लोगों तक पहुँचे, और वह अंतिम नबी हो।
- निम्न आचार
मुहम्मद के सम्मानित होने के लिए यह बात काफी है कि उन्हों ने नीच अत्याचारिक समूहों को निम्न आचार की पकड़ से मुक्ती दिलाई। उन्के सामने विकास और परिवर्तन के मार्ग खोल दिये। मुहम्मद का लाया हुआ धर्म बुद्धी और तत्वदर्शता के अनुसार होने के कारण सारे संसार पर शासन करेगा ।